Kharmas 2020: खरमास के महीने में क्या दान करें | Kharmas Month Daan | Boldsky

2020-12-14 2

14 December 2020 Kharmas has been installed. In Kharmas or Malamas, it is especially important to worship Lord Sun God and Lord Vishnu. Along with this, special importance of bathing and donating etc. at religious pilgrimage centers is also mentioned in the Puranas. By donating different things on all the dates in this month, one gets rid of all the troubles and all the problems of life. On the day of Ekadashi during Kharmas, Sri Hari Vishnu has been told to keep a fast and offer Kheer with basil leaves. Along with this, by performing charity in this month, you get special fruit. Know Kharmas Month Daan List.

15 दिसंबर 2020 से खरमास लग गया है। खरमास या मलमास में खास तौर पर भगवान सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करने का महत्व है। इसके साथ ही धार्मिक तीर्थस्थलों पर स्नान एवं दान आदि करने का भी विशेष महत्व पुराणों में बताया गया है। इस मास में आने वाली सभी तिथियों पर अलग-अलग चीजों का दान करने से जीवन की सभी परेशानियों तथा समस्त कष्‍टों से मुक्ति मिल जाती है। खरमास के दौरान एकादशी के दिन जहां उपवास रखकर श्री हरि विष्णु को तुलसी के पत्तों के साथ खीर का भोग लगाने का खासा महत्व बताया गया है। इसके साथ ही इस मास में दान-पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। आइए जानें खरमास में हर दिन की तिथि के अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए।

#Kharmas2020DaanList

Videos similaires